कैसे कहूं
Posted On March 4, 2021
0
3.6K Views
कैसे लिखूं प्रेम जो कभी मिला ही नहीं
देखा नहीं गुना नहीं महसूस किया ही नहीं
मन मे उगे हैं नफरतों की नागफनियां
गुलाबों से पाला कभी पड़ा ही नहीं
कैसे गाऊं राग मल्हार और कजरी
फुहारों से नाता कभी रहा ही नहीं
ऊसर बियाबान सी ज़िंदगी बसर हुई
गुलशन की हंसी कभी मिली ही नहीं
पकड़ना जो चाहा मुट्ठी में चंद खुशियां
तब्दील हुई आंसू में हाथ आई ही नहीं
कैसे गाऊं प्रेम रस के मैं नगमें
प्रेम से वास्ता मेरा कभी पड़ा ही नहीं
बयां मुझसे हो कैसे अफसाना ए मोहब्बत
मैंने कभी उसको छुआ ही नहीं
Trending Now
Aabhaas Edition 2
March 19, 2024
Aabhaas Edition 3
August 1, 2024